मुनेन्द्र शर्मा | रियल्टी डेस्क नगाड़ा मीडिया
जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषित की गयी तीसरी बड़ी योजना है जिसके अंतर्गत बुलन्दशहर जनपद के 131 गावों की भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा, आपको बतादें कि आजका नोएडा कभी जनपद बुलन्दशहर का ही भूतकाल में एक भाग हुआ करता था जिसको कि पहले गाजियाबाद और बाद में गौतमबुद्धनगर के रूप में नव जनपद बनाया गया. जेवर एयरपोर्ट जैसी महत्वकांक्षी योजना के फलीभूत होने के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर के निवासियों की चांदी हो गयी है, जिन लोगों की जमीनें अभी इस अधिग्रहण में आयेंगी उनकी तो चांदी होगी ही किंतु जिनकी नही आयी है उनकी जमीनों की कीमतें भी 6 से 10 गुणी होने की संभावना है
न्यू ग्रेंड सिटी यानी मास्टर प्लान 2041 की घोषणा
योगी सरकार ने अपने चुनावी वायदे के अनुसार नोएडा एयरपोर्ट को विकसित करने के साथ ही मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी दे दी है. इसके अनुसार यमुना विकास प्राधिकरण के अंतर्गत गौतमबुद्ध नगर और बुलन्दशहर जनपदों के 226 गावों को मिलाकर न्यू ग्रेंड सिटी के नाम से नये नगर का विस्तार किया जायेगा
ग्रेटर नोएडा से भी अधिक व्यवस्थित होगा नया शहर
मास्टरप्लान 2041 में नोएडा और बुलंदशहर के गावों को मिलाकर एक नया शहर बनाने की योजना है। 796 वर्गकिमी जमीन पर बसने वाले इस शहर के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले से 131 गांव और बुलंदशहर जिले के 95 गांव अधिग्रहीत किए जाएंगे। पहले इस योजना के अंतर्गत 171 गांवों की भूमि को अधिग्रहित किया जाना था लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 226 कर दी गई है।
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि इससे पहले इस योजना के तहत 583 वर्गकिमी पर नए शहर को बसाया जाना था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 796 वर्गकिमी कर दिया गया है। पहले जहां 171 गांवों का अधिग्रहण होना था, वहीं अब 226 गावों को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मास्टरप्लान के तहत बनने वाले नए शहर में 37 लाख लोगों के बसने की व्यवस्था की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours