UTTAR PRADESH – हाय रे आशिकी ? डिमोसन से अपर उपायुक्त से बनें कांस्टेबल – UNNAO

0 min read

उन्नाव में बीखापुर तहसील में नियुक्त अपर पुलिस उपायुक्त कृपाशंकर कनौजिया को आशिकी इतनी भारी पड़ेगी उन्होने सोचा भी नही होगा, कानपुर के होटल में महिला सिपाही संग रंगरेलियां मनाते पकड़े जाने के बाद विभागीय कार्रवाई के अंतर्गत उन्हें प्रथम पद कांस्टेबल पर वापस भेज दिया गया.

  • उन्नाव के बीघापुर सर्किल में पोस्टेड थे डीएसपी कृपाशंकर
  • सहयोगी महिला सिपाही के साथ उनका इश्क परवान चढ़ा
  • कानपुर के होटल में पकड़े गए तो पुलिस विभाग का एक्शन
  • गोरखपुर पीएसी में बतौर प्रथम कांस्टेबल वापस भेजा गया

2021 में घर में काम बताकर ली छुट्टी लेकिन घर नहीं पहुंचे

बात जुलाई 2021 की है। साहब से सिपाही बने डिप्टी एसपी कृपाशंकर कन्नौजिया उस दौरान उन्नाव जिले की बीघापुर सर्किल में तैनात थे। सहयोगी महिला सिपाही के साथ उनका इश्क परवान चढ़ा। इश्क में डूबे सीओ साहब ने घर में जरूरी काम बताकर छह जुलाई को अपने कप्तान से छुट्टी ली। लेकिन घर नहीं पहुंचे। घरवालों ने उनके फोन पर संपर्क किया लेकिन बात नहीं हो पाई। घबराई पत्नी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए उन्नाव के एसपी से संपर्क किया। डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी की गुमशुदगी की सूचना ने साहब को चिंता में डाल दिया। उनकी तलाश के लिए जिले की सर्विलांस टीम के साथ अन्य पुलिस टीमों को लगा दिया गया।

कानपुर में मिली थी लोकेशन
सर्विलांस टीम ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि उनकी आखिरी लोकेशन कानपुर के माल रोड में आई है। सर्विलांस टीम सीओ को तलाशते हुए माल रोड के एक होटल में पहुंची। वहां उनकी फोटो दिखाकर मैनेजर से पूछा कि क्या ये यहां आए थे। मैनेजर ने बताया कि साहब किसी महिला के साथ होटल के कमरे में ही रुके हुए हैं। टीम ने सीओ साहब से संपर्क कर कहा कि घरवाले परेशान हैं वह पत्नी से बात कर लें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours