Astronaut Killed in Plane Crash: दुनिया के मशहूर अंतरिक्ष यात्री की विमान हादसे में मौत हो गई है। उनका जहाज पलटियां खाते हुए समुद्र में गिर गया। प्लेन क्रैश होने का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर एक बार तो किसी का भी दिल सहम जाए।
World Renowned Astronaut Killed in Plane Crash: दुनिया के मशहूर अंतरिक्ष यात्री विलियम एंडर्स विमान हादसे में मारे गए हैं। उड़ान भरते ही जहाज का बैलेंस बिगड़ा और जहाज पलटियां खाते हुए समुद्र में गिर गया। जहाज में धमाके के साथ ब्लास्ट भी हुआ। 90 साल के रिटायर्ड मेजर जनरल विलियम एंडर्स अपोलो 8 के पूर्व अंतरिक्ष यात्री थे और हादसे के समय विंटेज एयर फोर्स T-34 मेंटर को अकेले उड़ा रहे थे। विलियम के बेटे रिटायर्ड वायु सेना लेफ्टिनेंट कर्नल ग्रेग एंडर्स ने हादसे की पुष्टि की और पिता की मौत होने की भी पुष्टि की। हादसा सैन जुआन द्वीप पर जोन्स द्वीप के उत्तरी छोर पर हुआ। सैन जुआन काउंटी के शेरिफ एरिक पीटर ने बताया कि विमान हादसा भारतीय समयानुसार बीते दिन सुबह करीब 11 बजे हुआ।
+ There are no comments
Add yours