अनुज त्रिपाठी | नगाड़ा मीडिया
नोएडा में योगी आदित्यनाथ की वॉयरल डीफैक वीडियो पोस्ट करने के मामले ने तहलका मचा दिया है. साइबर सेल ने इस संदर्भ में एक व्यक्ति को नोएडा से गिरफ्तार भी किया है,
डीफैक वीडियो में योगी से मोदी पर सवाल
नोएडा में रेहड़ी पटरी एसोसिएशन से संबंधित व्यक्ति श्याम गुप्ता द्वारा परसों योगी आदित्यनाथ का डीफैक वीडियो ट्वीटर हेंडल पर शेयर किया, इस वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर फर्जी ढंग से बोलते दिखाया गया है. यूजर द्वारा ये वीडियो पोस्ट में कई लोगों जिनमें योगी आदित्यनाथ कार्यालय भी सम्मलित है को टैग किया गया है
पिछले काफी समय से भाजपा पर कटाक्ष कर रहे थे श्याम गुप्ता
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम गुप्ता अपने सोशल मीडिया हैंडलों पर भाजपा पर एवं नोएडा प्राधिकरण पर सवाल उठाते रहे हैं, आये दिन वह मीडिया के कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते दिखाई देते रहे हैं.
कोविड वैक्सीन पर श्याम गुप्ता ने नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को बताया था मौत का सौदागर
रेहड़ी पटरी वालों की आवाज उठाने के बहाने राजनीति चमकाने का प्रयास?
श्याम गुप्ता का जब नगाड़ा मीडिया टीम ने ट्वीटर अकाउंट देखा तो पता चला कि रेहड़ी पटरी वालों की आवाज उठाने के बहाने अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे थे, वह सत्ताधारी पार्टी पर उन मुद्दों पर आरोप लगा रहे थे जिनमें भाजपा शामिल भी नही थी।।
+ There are no comments
Add yours