नगाड़ा मीडिया | नोएडा
नोएडा के सेक्टर 26 में एक मकान के सैफ्टी टैंक की सफाई के लिए आये दो मजदूरों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गयी. सैफ्टी टैंक की दीवार तोड़कर मजदूरों की लाशें निकाली गयी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मामला सेक्टर 26 के ए 94 का है जहां मकान मालिक सुमित चावला द्वारा सैफ्टी टैंक में दिक्कत आने पर दो मजदूरों को सफाई के लिए बुलाया था, देर रात बिना सैफ्टी इक्यूपमेंट के दोनो मजदूर सैफ्टी टैक की सफाई कर रहे थे, उसी समय जहरीली गैस के चपेट में आने से दोनो बेहोश हो गये जिसके बाद दीवार तोड़कर उन्हे निकाला गया, आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनो की मौत हो गयी।
+ There are no comments
Add yours