NOIDA : टाक्सीलोजी कार्यशाला , बदलती जीवनशैली पर कैलाश अस्पताल का सराहनीय कदम

1 min read

मुनेन्द्र शर्मा नोएडा, 8 नवम्बर । नगाड़ा मीडिया

दिल्ली-एनसीआर के सबसे प्रतिष्ठित अस्पतालों में शुमार कैलाश हॉस्पिटल एण्ड हार्ट इंस्टीट्यूट, सेक्टर.27 ने शुक्रवार को टॉक्सीलॉजी, कार्यशाला, बदलती आवश्यकताएँ, आवश्यक बदलाव, का आयोजन किया। इस कार्यशाला का आयोजन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन एससीएम दिल्ली नोएडा चैप्टर के सहयोग से किया गया और यह 19वें दिल्ली क्रिटिकल केयर सिम्पोजियम का हिस्सा है।

इस कार्यशाला में डा. अनिल गुरनानी, ग्रुप क्रिटिकल केयर कैलाश अस्पताल एवं संरक्षक, सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर ने कहा कि कार्यषाला का उद्देश्य देशभर के युवा क्रिटिकल केयर चिकित्सकों के कौशल को उन्नत कराने के उददेष्य से किया गया। इस विशेष कार्यशाला में भारत के विभिन्न हिस्सों से आए प्रमुख क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों एवं 100 से अधिक युवा चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण में नवीनतम सॉफ़्टवेयर तकनीक और मैनिकन का उपयोग करके चिकित्सकों को क्रिटिकल केयर के बारे मेें जानकारी दी गयी।

इस कार्यशाला में वेंटिलेटर, CRRT और EMCO जैसी अत्याधुनिक जीवन रक्षक मशीनों का प्रदर्शन भी किया गया जिससे चिकित्सकों को बेहतर और सुरक्षित उपचार देने के लिए नई तकनीकों से परिचित कराया गया। इस कार्यशाला में डा.आशुतोष गर्ग, डा. अनुप अग्रवाल, डा. वीनीता गोयल, और डा. अमित गोयल ने युवा चिकित्सकों को प्रषिक्षण दिया, कार्यशाला को सफल बनाने में सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन, दिल्ली नोएडा चैप्टर के मेंटर डा. अनिल गुरनानी का विशेष योगदान रहा।

कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि गौतमबुद्धनगर के सांसद डा. महेश शर्मा और कैलाश अस्पताल समूह की ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डा. रीतू वोहरा ने किया। इस अवसर पर एससीएम दिल्ली नोएडा चैप्टर के अध्यक्ष डा. प्रशांत सक्सेना और सचिव डा. अखिल तनेजा भी उपस्थित रहे। कार्यशाला के समापन पर डा. अमित गोयल ने धन्यवाद कर यह आस्वित किया कि हम निरंतर ऐसे ही कार्यषाला भविष्य में आयोजित कराते रहेंगें एवं चिकित्सा कार्यप्रणाली में नवीनतम और प्रभावी तकनीकों से अवगत कराकर उन्हें मरीजों के इलाज में अधिक सक्षम बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हेागा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours