नगाड़ा मीडिया नोएडा
नोएडा के फेस 1 और सेक्टर 20 क्षेत्रों से पिछले काफी समय से नालियों के लोहे के कवर और पानी की मोटर चोरी करने के मामले बड़ी संख्या में देखे गये, ऐसे ही एक मामले में सेक्टर 15 के निवासियों द्वारा संदिग्ध ई रिक्शा चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है, निवासियों के आरोप है कि यह व्यक्ति काफी समय से सेक्टर में नालियों पर रखे लोहे के चैनलों को ई रिक्शा में उठाकर चोरी कर ले जाया करता था.
सोमवार संध्या में जब लोगों ने इस ई रिक्शा को देखा तो घेराबंदी कर इसे दबोच लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
+ There are no comments
Add yours