मुनेन्द्र शर्मा | संपादक नगाड़ा मीडिया
नववर्ष के अवसर नोएडा पुलिस ने लुटेरा बदमाशों के साथ मुठभेड़ कर अपने इरादों का आगाज कर दिया है, बीती रात दो स्थानों पर इनकांउटर किया है,
प्रथम मुठभेड़
थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा सवारी बनकर गाड़ियों में बैठकर लूटपाट करने वाले अभियुक्तों के साथ हुयी मुठभेड में तीन अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 9500/-रूपये व चोरी की एक मोटर साइकिल, 02 तमंचे .315 बोर, 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, व 01 तमंचा .32 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद।
दिनांक 01.01.2025 को थाना ईकोटेक-3 पुलिस द्वारा पुस्ता रोड के आस-पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियो की चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से एक मोटर साईकिल पर तीन लडके आते दिखाई दिये जिन्हें रूकने का इशारा किया तो नहीं रूके व पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मोटर साईकिल से नया गाँव इलाहाबास की तरफ भागने लगे। पुलिस वालो को अपने नजदीक आता देख उन लडकों ने मोटर साईकिल को मोड कर कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगे। खुद को घिरता हुआ देखकर उन लडकों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से पुनः फायर कि गया, जवाबी कार्यवाही में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये।
घायल बदमाशों ने अपना नाम 1.टीटू पुत्र मुकेश जाटव निवासी कस्बा जुनाबाई थाना जुनाबाई जिला संभल हाल पता मिठास वाली गली ग्राम शहदरा थाना सैक्टर 142 जिला गौतमबुद्धनगर 2.आकाश गुप्ता उर्फ चमन पुत्र अवधेश गुप्ता निवासी ग्राम बेला थाना मूसाझाग जिला बदायूँ हालपता ग्राम इलाहाबास थाना फेस-2 जिला गौतमबुद्धनगर 3. खालिद पुत्र लियाकत निवासी ग्राम मुजफ्फरपुर थाना हयातनगर जिला संभल हालपता ग्राम शहदरा थाना सैक्टर 142 जनपद गौतमबुद्धनगर बताया। घायलो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 28.12.2024 को रात्रि के समय अर्टिगा कार चालक के साथ लूटपाट की गयी थी इस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 522/24 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत है । अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी का विवरण–
- लूट के 9500/- रूपये नगद
- एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल (चोरी की )
- 02 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस व 01 तमंचा .32 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .32 बोर
द्वितीय मुठभेड़
थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा मोबाइल टावरो के आर.आर.यू व अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले वांछित अभियुक्त के साथ हुयी मुठभेड के सम्बन्ध में
दिनांक 01.01.2025 को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा केंट आर.ओ चौराहे पर चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की बाईक पर सवार व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया जो नही रूका और तेजी से निम्मी विहार की तरफ भागने लगा जिस पर पुलिस द्वारा शक होने पर बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया गया तो बाइक सवार निम्मी विहार की तरफ से पुस्ते की तरफ भागने लगा, सामने से आती हुई पुलिस टीम को देखकर मोड पर अपने आप को घिरता देख अपने साथ लिये हथियार से पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश विकास उर्फ टोई पुत्र राजवीर सिंह निवासी गांव नगला चरणदास थाना फेस-2 जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष गोली लगने से घायल हो गया है। घायल बदमाश के कब्जे से 01 देशी तमंचा .32 बोर, 01 खोखा कारतूस .32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .32 बोर व 01 चोरी की मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है।
घटना का विवरण
अभियुक्त विकास उर्फ टोई का मोबाइल टावर के आर.आर.यू चोरी करने का एक गैंग है जिसका एक साथी राशिद पुत्र इसरार निवासी गांव भीकमपुर थाना विशारतगंज जिला बरेली हाल पता नियर धर्मशिला अस्पताल दल्लूपुरा थाना अशोक नगर दिल्ली उम्र-24 वर्ष पूर्व में थाना फेस-2 से गिरफ्तार किया गया था। जिसके साथ मिलकर अभियुक्त विकास उर्फ टोई ने कई मोबाइल टावर के आर.आर.यू चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया है।
अभियुक्त का विवरण
विकास उर्फ टोई पुत्र राजवीर सिंह निवासी गांव नगला चरणदास थाना फेस-2 जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष
अभियुक्त विकास उर्फ टोई का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0-224/23 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना फेस-2 जिला गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0सं0- 475/23 धारा-379 भा0द0वि0 थाना सै0-49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
3.मु0अ0सं0-477/23 धारा-379 भा0द0वि0 थाना सै0-49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0-479/23 धारा-379 भा0द0वि0 थाना सै0-49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0-502/23 धारा-379 भा0द0वि0 थाना सै0-49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0-506/23 धारा-379 भा0द0वि0 थाना सै0-49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0-510/23 धारा-379 भा0द0वि0 थाना सै0-49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0-511/23 धारा-379 भा0द0वि0 थाना सै0-49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0-16/24 धारा-379 भा0द0वि0 थाना सै0-49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0-621/23 धारा-379 भा0द0वि0 थाना फेस-1 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0-12/24 धारा-380 भा0द0वि0 थाना फेस-1 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0-06/24 धारा-379 भा0द0वि0 थाना सै0-142 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0-63/24 धारा-379/411 भा0द0वि0 थाना सै0-142 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0-818/23 धारा-34,379 भा0द0वि0 थाना सै0-39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0-22/24 धारा-34,379 भा0द0वि0 थाना सै0-39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0-08/24 धारा-34,379,411,427 भा0द0वि0 थाना सै0-126 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0-546/24 धारा-303(2) बी.एन.एस. थाना फेस-2 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
- मु0अ0सं0-616/24 धारा-303(2) बी.एन.एस. थाना सै0-49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर
+ There are no comments
Add yours