खास रिपोर्ट
नोएडा के सेक्टर 20 में स्थित ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल द्वारा आज वार्षिकोत्सव मनाया गया, ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल 80 के दशक से नोएडा सेक्टर 20 में स्थित है, अपनी सादगी और बहतरीन शिक्षा पद्धति को लेकर स्कूल एक अलग पहचान रखता है,
संस्थापक डॉ H दास गुप्ता एवं गौतम दास गुप्ता द्वारा ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल की स्थापना की गयी थी, आपकौ बतादें कि स्कूल का संचालन अब उनकी सुपुत्री अपराजिता दास गुप्ता कर रही है.
“अंतर्ध्वनि” अर्थात आत्मा की आवाज़ और इसे सही मायने में साबित किया ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर 20 के बच्चों ने अपने वार्षिकोत्सव अंतर्ध्वनि में,
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की फाउंडर डॉ एच दासगुप्ता एवं श्री गौतम दासगुप्ता ने किया, मुख्य अतिथि सेक्टर 20 rwa अध्यक्ष श्री रामपाल भाटी, आज तक के वरिष्ठ रिपोर्टर मनीष चौरसिया उपस्थित रहे,
कार्यक्रम अध्यात्म से विज्ञान को जोड़ता हुआ रहा, जहां देशप्रेम का प्रवाह रहा साथ ही साथ विज्ञान अध्यात्म, और योग की उपयोगिता बताई, विद्यालय की निदेशिका सुश्री अपराजिता दासगुप्ता ने बच्चों के उत्साह एवं ऊर्जा से भरपूर प्रत्येक प्रस्तुति की सराहना की एवं भविष्य में ऐसे ही अच्छे परिणाम के लिए शुभकामना दी।
विद्यालय की संस्थापिका डॉ एच दासगुप्ता ने सभी अभिभावकों एवं छात्रों को शुभकामनाएं दी।
+ There are no comments
Add yours