NOIDA : फेसबुक पर दोस्ती, मुलाकात और लूट

1 min read

नगाड़ा मीडिया नोएडा

सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम जिसने विश्व को एक कमरे में समेटकर रख दिया है, अब यहां सब कुछ है जिसमें प्रेम, धोखा, अपराध, छल इत्यादि सब कुछ है. कुछ ऐसा ही मामला है नोएडा के थाना सेक्टर 58 का जहां फेसबुक पर फैक आई डी के माध्यम से पहले दोस्ती की गयी फिर मोबाइल नंबर शेयर कर ठगी की गयी, आरोप है कि 4 लोगों ने जिसमें एक युवती भी शामिल है एक व्यक्ति को दोस्ती कर मिलने बुलाया और फिर डरा धमकाकर पैसे ट्रांसफर करा लिये.

वीडियो में देखें पुलिस की गिरफ्त में ठग

नोएडा के सेक्टर 62 मे सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक युवती द्वारा अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति के साथ ठगी की गयी,

फेसबुक के माध्यम से हुई थी मित्रता

पीड़ित व्यक्ति द्वारा नोएडा के थाना सेक्टर 58 में एक तहरीर दी गयी थी जिसमें फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर ₹17120 रुपये ट्रांसफर कराने के आरोप एक युवती और उसके 3 साथियों पर लगाये गये थे., पुलिस की जांच में तीन युवक और युवती को गिरफ्तार कर लगभग 14500 रुपये बरामद किये गये।।

पहले दोस्ती फिर मुलाकात और फिर लूट

महिला ने फेसबुक पर नागर परी के नामसे आई डी बनाई हुई थी जिसके माध्यम से पीड़ित व्यक्ति को मिलने बुलाया गया और उसको डरा धमका कर पैसे जन सेवा केंद्र में ट्रांसफर कराये गये

बंटी बबली जैसा ही तरीका

फिल्म बंटी बबली की तर्ज परगिरोह काम करता था बस यहा दो नही चार लोग एक साथ काम करते थे

ये है आरोपित

अभियुक्तों का विवरणः

  1. अभिषेक शर्मा पुत्र कैलाश चन्द्र शर्मा निवासी सर्च के सामने वाली गली खेाडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम खैरपुर मन्दिर के पास थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर
    2.फिरोज पुत्र शरीफ खान निवासी खखाईखोर जिला गोरखपुर हाल पता आरसी- 1620 शीतल विहार खोडा कालोनी थाना खेाडा जिला गाजियाबाद
    3.शशीपाल पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी 2/455 त्रिलोकपुरी दिल्ली मूल पता 1823/कल्याणपुरी दिल्ली
    4.अभियुक्ता शिवानी पुत्री सुशील निवासी समरविला स्कूल के पीछे हुकुम सिंह सोसायटी ग्राम दल्लूपुरा थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली

बरामदगी का विवरण

  1. नकद कुल 14,500 रूपये
  2. घटना में प्रयुक्त कुल 06 मोबाइल

पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 107/2024 धारा 420, 386 भादवि थाना सेक्टर 58 नोएडा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours