नगाड़ा मीडिया | मुनेन्द्र शर्मा
नोएडा के राजकीय आई0टी0आई0 सेक्टर 31 निठारी नोएडा में हर बार की भांति इस बार भी सुशिक्षु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, मेले में बड़ी संख्या में कंपनियां भी भाग ले रही है. ऐसे में नोएडा एवं आसपास के युवाओं को इसका लाभ मिलने की संभावना है
नोएडा के निठारी सेक्टर 31 में स्थित है राजकीय ITI
नोएडा के सेक्टर 31 में राजकीय आई टी आई में पहले भी ऐसे मेलों का आयोजन किया जाता रहा है, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा गौतम बुद्ध नगर के प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी यज्ञ देव सिंह ने बताया कि आईटीआई उत्तीर्ण तथा हाई स्कूल, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु 14 अक्टूबर 2024 को राजकीय आईटीआई सेक्टर 31 निठारी नोएडा गौतम बुद्ध नगर के प्रांगण में शिशिक्षु मेले का आयोजन किया जा रहा है।
14 अक्टूबर 2024 को राजकीय आई0टी0आई0 में होगा आयोजन
इस मेले में प्रदेश के समस्त राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से किसी भी ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण तथा हाई स्कूल, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक प्रतिभाग कर सकते हैं। शिशिक्षु मेले में जनपद गौतम बुद्ध नगर की नामी-गिरामी कंपनियां उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले मेले में आईटीआई उत्तीर्ण तथा हाई स्कूल, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आप्रेंटिस प्राप्त करने के सुनहरे अवसर का लाभ उठायें।
+ There are no comments
Add yours