नगाड़ा मीडिया न्यूज डेस्क | नोएडा
18 अक्टूबर 2024 को एच.सी.एल. टेक सेक्टर 126 नोएडा में रोजगार मेले का होगा आयोजन।
डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 18 अक्टूबर 2024 को जिला सेवायोजन कार्यालय गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान में प्रातः 10:00 बजे से नर्मदा हाल एचसीएल टेक सेक्टर 126 एस.ई.जेड. नोएडा में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में एचसीएल कंपनी द्वारा वर्ष 2023 एवं 2024 में इंटरमीडिएट पास सीबीएसई बोर्ड में 70% अंक एवं यूपी बोर्ड में 60% अंक उत्तीर्ण अभ्यार्थियों हेतु प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार संबंधी रिक्तियां प्राप्त हुई है। इसी योग्यता के अभ्यार्थी रोजगार मेले में भाग ले सकेंगे। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त मेले में प्रतिभाग करने हेतु रोजगार संगम पोर्टल (Rojgar Sangam.up.gov.in) पर जॉबसीकर के रूप में पंजीकरण करते हुए रोजगार मेले में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी प्रतिभा के अनुसार कंपनी में साक्षात्कार देकर सेवायोजित होने का अवसर प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि पंजीकरण संबंधी समस्या हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय आर.आई. सेंटर, झुंडपुरा सेक्टर-11 नोएडा गौतम बुद्ध नगर में संपर्क कर सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours