Noida – Commercial property of Aims golf city has been attached, Noida Authority will recover there dues through auction

1 min read

नगाड़ा मीडिया

बसपा नेता मलूक नागर के स्वामित्व वाले एम्स मैक्स गारडेनिया डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड की बहुचर्चित टाउनशिप गोल्फ सिटी की वाणिज्यिक सम्पत्तियों को नोएडा प्राधिकरण ने अटैच कर लिया है, प्राधिकरण ने बकाया राशि का भुगतान ना करने पर उक्त कार्यवाही की है.

कमर्शियल मार्केट के ABCD ब्लॉक को नोएडा प्राधिकरण ने किया अटैच

मै. एम्स मैक्स गार्डेनिया डेवलपर्स प्रा०लि० को जीएच-इको सिटी, सैक्टर-75 में आंवटित 6,00,000 वर्गमीटर में से 60,000 वर्ग मीटर के वाणिज्यिक भूखण्ड की लीज निरस्त करते हुए इस पर विकसित की गयी वाणिज्यिक सम्पत्ति ब्लॉक ए, बी, सी एवं डी को अटैच किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्राधिकरण इस परिसम्पत्ति को नीलामी के माध्यम से विक्रय की कार्यवाही करते हुए अपनी धनराशि की वसूली करेगा। उपरोक्त अटैच की जा रही परिसम्पत्ति के सम्बन्ध में प्राधिकरण द्वारा अटैचमेन्ट से सम्बन्धित सूचना का नोटिस भी उचित स्थान पर प्रदर्शित किया जायेगा तथा इसका प्रकाशन अखबार में भी किया जायेगा। लीज निरस्तीकरण एवं अटैच की जा रही सम्पत्ति पर इस आदेश के दिनांक (05. 06.2024 तक) जो भी तृतीय पक्ष के अधिकार सृजित किये गये हैं, उनको नए डेवलपर द्वारा ऑनर किया जायेगा। तृतीय पक्ष के अधिकार का सबूत आदेश की तिथि तक हुए बैंक ट्रांजैक्शन होंगे। आदेश की तिथि तक मौके पर आवंटित दुकानें / प्रतिष्ठान यथावत् कार्य करेंगे। मौके की स्थिति के अनुसार तदानुसार सीलिंग की कार्यवाही प्राधिकरण द्वारा की जायेगी

सेक्टर 75 मे स्थित एम्स मैक्स गारडेनिया पर प्राधिकरण की गाज

नोएडा के प्राइम सैक्टरों मे सुमार सेक्टर 75 को एक समय सारे नियमों को ताक पर रखकर एम्स मैक्स गारडेनिया डेवलपर को आवंटित कर दिया गया था। बताया जाता है कि नोएडा प्राधिकरण से कोढियों के भाव में जमीन लेकर अन्य छोटे बिल्डरों को ये जमीन महंगे रेट में बेची गयी, जिसपर आज कई निजि बिल्डरों के अपार्टमेंट खड़ हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours