Noida : पेंडिंग फ्लैट रजिस्ट्रेशन को लेकर बिल्डरों के साथ नोएडा प्राधिकरण के CEO ने की मीटिंग

1 min read

लिगेसी स्टाल्ड रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स की समस्याओं के निदान के लिए जारी शासनादेश संख्या-7774/77-4-2023-6011/2023 दिनाँक 21.12.2023 से अच्छादित कुल 57 बिल्डरों में से 42 बिल्डरों द्वारा शासनादेश के क्रम में छूट के उपरान्त आगणित कुल शुद्ध देय धनराशि का 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराने की सहमति दी गयी है, जिनमें 15 बिल्डरों द्वारा दिनाँक 10.04.2024 तक कुल देय धनराशि का 25 प्रतिशत धनराशि जमा करा दी गयी है। इन 15 बिल्डरों को लगभग 1400 रजिस्ट्रियों करानी है परन्तु अभी तक मात्र 325 रजिस्ट्रियों ही बिल्डरों द्वारा करायी गयी हैं। इस सम्बन्ध आज दिनाँक 12.04.2024 को इन बिल्डर्स के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा की अध्यक्षता में विस्तृत समीक्षा बैठक की गयी।

बैठक में बिल्डरों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा सभी रजिस्ट्रियाँ शीघ्र अतिशीघ्र कराने का प्रयास किया जा रहा है परन्तु पलैट बायर्स द्वारा रजिस्ट्री कराने में अपेक्षित रूचि नहीं ली जा रही है। कुछ बायर्स देश से बाहर हैं, कुछ बायर्स द्वारा फ्लैट को किराये पर दिया हुआ है। बायर्स को उनके मूल पते ल पते पर रजिस्ट्री कराने हेतु नोटिस प्रेषित किये जा रहे हैं। बिल्डर्स द्वारा आश्वासन दिया गया कि नवरात्रि में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रियाँ करा दी जायेंगी तथा प्रयास रहेगा कि इस माह के अंत तक सभी स्वीकृत रजिस्ट्रियाँ करा दी जाये।

ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-3, सैक्टर-78, नौएडा के आवंटी मैसर्स आई०आई०टी०एल० निम्बस के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें स्वीकृत 218 रजिस्ट्रियों में से 148 रजिस्ट्रियाँ अवशेष बची हैं जिनमें 41 रजिस्ट्रियों के दस्तावेज तैयार हैं तथा इनका रजिस्ट्रेशन अगले सप्ताह करा दिया जायेगा। शेष रजिस्ट्रियाँ माह के अन्त तक कराने का आश्वासन दिया गया।

ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-3डी, सैक्टर-144, जीएच-3सी, सैक्टर-144 एवं जीएच-3/ए, सैक्टर-143, नौएडा के आवंटी मैसर्स गुलशन होम्स इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा०लि० के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी तीनों परियोजनाओं में कुल स्वीकृत 316 रजिस्ट्रियों में से 226 रजिस्ट्रियाँ अवशेष बची हैं, जिनमें 25 रजिस्ट्रियों के दस्तावेज तैयार हैं तथा इनका रजिस्ट्रेशन अगले सप्ताह करा दिया जायेगा। शेष रजिस्ट्रियाँ माह के अन्त तक कराने का आश्वासन दिया गया।

ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1/ई, सैक्टर-168 के आवंटी मैसर्स कैपिटल इन्फ्राप्रोजेक्ट प्रा०लि० के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि कुल स्वीकृत 68 रजिस्ट्रियों में से 38 रजिस्ट्रियों के दस्तावेज तैयार हैं तथा इनका रजिस्ट्रेशन अगले सप्ताह करा दिया जायेगा। शेष रजिस्ट्रियों माह के अन्त तक कराने का आश्वासन दिया गया।

ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-4, सैक्टर-108 के आवंटी मैसर्स डिवाईन इण्डिया इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा०लि० के प्रमोटर द्वारा अवगत कराया गया कि कुल स्वीकृत 35 रजिस्ट्रियों में से 17 रजिस्ट्रियों अवशेष बची हैं, इनका रजिस्ट्रेशन माह के अन्त तक कराने का आश्वासन दिया गया है।

ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-12/ए. ईकोसिटी सैक्टर-75 के आवंटी मैसर्स ऐपेक्स ड्रीम होम्स प्रा०लि० के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि कुल स्वीकृत 154 रजिस्ट्रियों में से 20 रजिस्ट्रियाँ माह के अन्त तक कराने का आश्वासन दिया गया तथा अन्य बायर्स को भी नोटिस देकर रजिस्ट्री कराने का प्रयास किया जायेगा।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा बिल्डर्स को निर्देश दिये गये कि शासनादेश दिनाँक 21.12.2023 के अन्तर्गत बिल्डर्स से छूट के उपरान्त प्राधिकरण की देयता जमा कराते हुए फ्लैटस बायर्स के पक्ष में शीघ्र अतिशीघ्र रजिस्ट्रियाँ कराने का अत्यन्त ही महत्वपूर्ण निर्णय है। इस निर्णय के अधीन फ्लैट बायर्स के पक्ष में शत प्रतिशत रजिस्ट्रियाँ शीघ्र अतिशीघ्र कराने हेतु बिल्डर्स को निर्देश दिये गये।

बिल्डर्स को यह भी आश्वासन दिया गया कि यदि रजिस्ट्रियाँ कराने हेतु बिल्डर परियोजना के कैम्पस में अथवा इन्दिरा गाँधी कला केन्द्र, सैक्टर-6, नौएडा में रजिस्ट्री कैम्प भी लगाने की आवश्यकता होगी तो रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन किया जायेगा। बिल्डर्स को यह भी निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने फ्लैट बायर्स से सम्पर्क करते हुए रजिस्ट्री करायें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours