नगाड़ा मीडिया डेस्क नोएडा
नोएडा में अब पालतू कुत्ते भी स्वच्छता की बाट लगाने पर आमादा है, कुछ मामलों में देखा गया है कि पालतू कुत्ते के स्वामी अपने सामने दूसरे लोगों के घरों के दरवाजों, कारों के टायरों, कॉमन एरिया इत्यादि में पोट्टी, मल-मूत्र कराते हैं, और इसका इल्ज़ाम लगता है उन इलाकों में रह रहे लावारिस बेजुबानों पर जोकी इसका विरोध भी नही कर सकते, और सारे नियम कानून उन बेजुबानों पर लागू हो जाते हैं जिनका कसूर सिर्फ इतना होता है कि वे आते जाते लोगों से दो रोटी की विनती करते हैं।।
ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 19 का है जहां सी ब्लॉक में रह रही एक महिला द्वारा अपने पालतू कुत्ते द्वारा जानबूझकर काफी लंबे समय से पडोसियों के घरों पर गंदगी कराई जा रही थी जिसका विरोध करने पर वह गली के लावारिस कुत्तों पर इसका आरोप लगा दिया करती थी, साथ ही दुर्व्यवहार भी शिकायत करने वाले व्यक्ति के साथ करती थी, जिसके चलते निवासियों द्वारा CCTV लगवा दिये गये जिसके बाद इस कुकृत्य का खुलासा हुआ
CCTV में हुआ खुलासा – मालिक के सामने पालतू कुत्ता कर रहा गंदगी
नोएडा सेक्टर 19 में बार बार गंदगी की शिकायत पर महिला आरोप गली के लावारिस स्ट्रीट डॉग पर लगाती थी लेकिन CCTV ने पूरी घटना को ही सबके सामने कर दिया, वीडियो में महिला अपने सामने कुत्ते को लैट्रीन दूसरों के घरों के सामने कराती नजर आ रही है.
स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही करने में बरत रहा कौताही
मामले की शिकायत संबंधित विभाग और नोएडा प्राधिकरण के ट्वीटर हैंडल पर भी की गयी, लेकिन खबर लिखे जाने तक नोएडा प्राधिकरण ने कोई कार्यवाही नही की है
+ There are no comments
Add yours