नगाड़ा मीडिया विशेष रिपोर्ट
नोएडा में लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरने की प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है, दलीय एवं निर्दलीय प्रत्याशी अपनी अपनी विजय के लिए उत्साहित हैं किंतु एक ऐसे प्रत्याशी ने इस बार पर्चा भरा है जिनका दावा है कि उन्हे विश्व कल्याण के लिए चुना गया है और उनको चुनने वाले कोई ओर नही बल्कि इस संसार को चलाने वाले ने चुना है. आइये मिलते हैं पंडित प्रवीन शर्मा उर्फ वीनू शर्मा या फिर उनके शब्दों में यदि कहें तो अंतर्यामी मैसेंजर।।
कोविड, यूक्रेन – रूस युद्ध की सटीक भविष्यवाणी करके चर्चा में आये थे प्रवीन शर्मा
पंडित प्रवीन शर्मा अपनी रहस्यमयी शक्तियों से अकसर लोगों को विस्मित करते आये हैं, कोविड और यूक्रेन युद्ध जैसे बड़े मामले भी उनकी भविष्यवाणी से अछूते नही रहे, अंतर्यामी मेंसेंंजर दावा करते हैं कुरान की गलत व्याख्या संसार में मौलाना मौलवी करते हैं
कुरान का सही अनुवाद करने का दावा, इस्लाम को फर्जी बताते हैं पंडित बीनू शर्मा
पंडित बीनू शर्मा आये दिन इस्लामिक स्कालरों को आइना दिखाते नजर आते हैं, उनका दावा है कि कुरान की गलत व्याख्या के चलते ही इस्लामिक आतंकवाद फैला है और विश्व में केवल वही है जोकि कुरान की सही व्याख्या कर सकते हैं उनके अनुसार सभी मौलवी गलत व्याख्या करते हैं जिसके कारण ही स्थिति खराब हुई है
+ There are no comments
Add yours