नगाड़ा मीडिया | हापुड़
हापुड़ देहात के थाना बहादुरगढ़ अंतर्गत एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपनी ही 6 वर्ष की पुत्री की हत्या कर दी, पुलिस जांच में पता चला है कि महिला अपने भतीजे के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी, जिसे उसकी पुत्री ने देख लिया था जिसके चलते दारांती और डंडे से उसने बेटी की निर्मम हत्या कर दी गयी।
घर के पास खंडहर से मिला था बच्ची का शव
मामला हापुड़ के गांव जखैडा रहमतपुर का है जहां रहने वाली महिला ने अपने भतीजे के साथ अवैध संबंधो को छुपाने के लिए इस कुकृत्य को अंजाम दिया. महिला को बच्ची ने आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया
चाची – भतीजे के रिश्ते को किया कलंकित
आरोपित अंकित बच्ची के पिता के भाई का लड़का है और पिछले काफी समय से आरोपिता के साथ उसके अवैध संबंध थे. जब घर पर कोई नही होता था तो अंकित घर पर आता था, 31 मार्च को भी भी अंकित घर पर आया था तभी बच्ची द्वारा इन दोनो को आपत्तिजनक स्थिति देखा गया
पुलिस ने चाची भतीजे को भेजा जेल
इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच में महिला को गिरफ्तार किया था, पूछताछ मे पता चला है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ इस जघन्य हत्या कांड को अंजाम दिया है जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
+ There are no comments
Add yours