Gorakhpur : सांसद रवि किशन मामले में पलटवार – आरोप लगाने वाली महिला पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा

1 min read

लखनऊ – MP रवि किशन मामले में नया मोड़ आ गया है अब रवि किशन की पत्नि प्रिती द्वारा अपर्णा और उसकी बेटी सहित 6 लोगो पर संगीन धाराओं मे fir दर्ज कराई गयी है, आरोपितों में एक निजि चैनल का पत्रकार भी सम्मलित है .

यह भी पढें

सांसद रवि किशन पर आरोप – महिला ने बताया पति और अपनी बेटी का पिता

20 करोड़ की ब्लैकमैलिंग का इल्ज़ाम

UP : गोरखपुर MP रवि किशन की पत्नि प्रीति शुक्ला ने 20 cr की ब्लैकमैलिंग का आरोप लगाते हुए एक FIR दर्ज कराते हुए अपर्णा ठाकुर उर्फ़ अपर्णा सोनी सहित 6 लोगो को नामजद कराया है। आरोप है की अपर्णा ने चुनाव ख़राब करने के लिए रवि किशन को अपनी बेटी शिनोवा का पिता बताया है। इस मामले मे अपर्णा उसकी बेटी शिनोवा, सौनक सोनी, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता विवेक पांडेय और न्यूज़ नेशन के पत्रकार खुर्शीद खान को नामज़द कराया है।

कल ही CM से मिलने का समय माँगा था…


बता दे की कल ही शिनोवा ने अपना हक़ मांगते हुए CM @myogiadityanath से मिलने का समय माँगा था.. समय तो नहीं मिल पाया मुकदमा जरुर दर्ज हो गया। FIR दर्ज होने के बाद X यूज़र DNA टेस्ट की मांग कर रहे है.. ताकि सच का पर्दाफाश हो सके।

फोटो वॉयरल होने से मची सनसनी

अपर्णा द्वारा पेश किए गये फोटो

#Gorakhpur  #Ravikishan

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours