Ghaziabad – मुरादनगर में ढ़ही पाखंड की दुकान – छोटा हरिद्वार पर चला बुलडोजर

1 min read

नगाड़ा मीडिया | मुरादनगर गाजियाबाद

गाजियाबाद जनपद के गांव मुरादनगर में गंग नहर पर स्थित छोटा हरिद्वार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है, ये कार्यवाही महंत द्वारा चैंजिग रूम में कैमरा लगाने की शिकायत के बाद की गयी है. आपको बता दें कि पाखंड की इस दुकान पर पिछले काफी लंबे समय से गंभीर आरोप लगाये जा रहे थे. इससे पहले यहां नहाने आये लोगों को डुबाकर मारने के प्रयास भी करने के आरोप भी लगाये जाते रहे हैं

नहाने आयी महिला ने कैमरा देखकर की थी शिकायत

दो दिन पहले यहां नहाने आयी एक महिला जिसका नाम रेनू बताया जा रहा है ने शिकायत की थी कि चैंजिग रुम में CCTV कैमरा लगाया गया है, जिसकी जांच पर कैमरे का संचालन महंत के मोबाइल से पाया गया, घटना के बाद महंत फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश भी डाली जा रही है

75 महिलाये कपडे बदलते हुए कैमरे में कैद – – दावा

मंदिर के बाहर चेंजिंग रूम के ऊपर लगे CCTV फुटेज से पुलिस को 5 दिन की रिकॉर्डिंग मिली है। 2 दिन के डेटा एनालिसिस में 75 महिलाएं कपड़े चेंज करते हुए CCTV में रिकॉर्ड हुई हैं। ये संख्या और बढ़ सकती है। क्योंकि हर 5 दिन में यह डाटा महंत कॉपी करके पेन ड्राइव में कर लेता था।

अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर.

महंत द्वारा सिचाई विभाग की जमीन पर कब्ज़ा करके 11 दुकाने और कई अन्य निर्माण किये गए थे.. यह केस खुलने के बाद प्रशासन ने यह सब निर्माण ध्वस्त कर दिया है।शातिर निकला महंत…पुलिस का दावा है की महंत मुकेश पर 4 मुकदमे दर्ज निकले। मेरठ और ग़ाज़ियाबाद में महंत पर FIR दर्ज है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours