मुनेन्द्र शर्मा – नगाड़ा मीडिया
भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय महासचिव राधेश्याम तिवारी उर्फ पँडित साधू तिवारी संगठन के विस्तार व समाज के लोगों की मदद एवं सहयोग के लिए पांच दिवसीय दौरे पर आज नोएडा में भेंट वार्ता में कहा कि भारतीय सवर्ण संघ संगठन एक परिवार है, जिसके द्वारा समाज के दीनहीन पीड़ित, प्रताड़ित, विधवा, विकलांग, असहाय परिवारों का सहयोग जमीनी स्तर पर किया जाता है, सभी दलों एवं सरकारों द्वारा सवर्ण समाज के साथ भेदभाव किया जा रहा है, संगठन का प्रस्ताव है कि सभी वर्ग के आयोग बनें तो सवर्ण आयोग का गठन क्यू नही किया जा रहा है, सवर्ण समाज के लोग अपने हितों के लिए कहा जायें, इस संदर्भ में सरकार से सवर्ण आयोग के गठन के लिए व एससीएसटी एक्ट के व्यवसायिकरण पर रोक लगाने के लिए एवं आर्थिक आधार पर जनगणना करवाने हेतू अनुरोध भी किया गया, संगठन का आरोप है कि उनके अनुरोध को कोई सरकार नही मान रही है, केवल वोटबैंक के लिए हिंदुओ को बांटने के लिए जातिगत आरक्षण जातिगत आयोग एवं एससीएसटी जैसे एक्ट बढ़ावा ही दे रहे है, श्री तिवारी ने आगे कहा कि उनका संगठन आरक्षण के विरोधी नही है किंतु आरक्षण का लाभ सुपात्र को मिले, जो आरक्षण के असली हकदार है, आरक्षण का लाभ केवल अमीर लोग भरपूर उठा रहे है कोई भी सरकारी कर्मचारी अधिकारी ठेकेदार जनप्रतिनिधि आरक्षण का हकदार नही होना चाहिए, आरक्षण समाज के दीनहीन बंधुओ को मिलना चाहिए लेकिन सरकार आर्थिक आधार पर जनगणना करवाकर यह तो पता करे कि अमीर और गरीब कितने है, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का सपना तब साकार होगा जब देश गरीबी से मुक्त होगा, इस अवसर पर विनय शुक्ला, तरूण, अमित चतुर्वेदी, मनोज सिंह, प्रदीप दुबे आदि उपस्थित रहे।
सवर्णों की उपेक्षा सहन नही करेगा भारतीय सवर्ण संघ – पंडित साधू तिवारी

+ There are no comments
Add yours