नोएडा | नगाड़ा मीडिया विशेष रिपोर्ट
नोएडा एक ऐसा शहर जिसको मुख्यमंत्री यूपी का शो विंडो कहते नही थकते, उसी नोएडा मे प्राधिकरण की नाक तले प्राधिकरण के परिसर में लंबे समय से अतिक्रमण कर गंदगी फैलायी जा रही है और अधिकारियों को कोई खबर नही है, और ये गंदगी एक ढाबे द्वारा प्राधिकरण के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर ही फैलाई जा रही है, यहां बरसाती नाली में बचा हुआ खाना और कटिया कनेक्शन जैसे गैर कानूनी काम तो किये जा रहे हैं साथ ही अराजकतावादी तत्वों का भी यहां बोलबाला देखा जा सकता है
नोएडा सेक्टर 20 G ब्लॉक मार्केट का मामला
नोएडा में सेक्टर 20 की जी ब्लॉक मार्केट में प्राधिकरण के वर्क सर्किल 5,6,7 का कार्यालय है, जहां प्राधिकरण के एक कोने में लंबे समय से एक ढाबे द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है, ये ढाबा सुबह से लेकर देर रात्रि तक खुला रहता है, आपको बता दें कि ढाबें में देर रात तक असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है जिससे मार्केट आने जाने वाले महिलाओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है, कई बार तो छीटाकसी की घटना भी हो जाती है
बरसाती नाले में डाल रहा है बचा हुआ खाना गंदा पानी
मार्केट के बाहर बनी बरसाती नाली का उद्देश्य बरसात के पानी का निकास होता है, इस नाली में पानी की मात्रा नाम मात्र के लिए होती है, इसी बरसाती नाली में ये ढाबा संचालक ग्राहकों का बचा हुआ खाना और गंदा पानी डाल रहा है जिससे संक्रामक रोगों के प्रसार की संभावना बनी रहती है
कटिया कनेक्शन से भर रहा है पानी
बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक द्वारा नाली के अंदर से पानी के लिए एक कटिया कनेक्शन किया है जिससे वह पानी की आपूर्ति का लाभ भी बिना किसी शुल्क के ले रहा है, इस कटिया कनेक्शन को छिपाकर रखा जाता है ताकि किसी को इसके बारे मे पता ना चले
+ There are no comments
Add yours