Bulandshahar : प्यार में दिया धोखा तो युवती ने लगाई फांसी , सुसाइड नोट में सामने आयी चौकाने वाली बात

1 min read

Bulandshahr Crime News : बुलंदशहर में ग्राम कुचेसर निवासी मनीषा ने अपने ऊपर थिनर डालकर आत्महत्या कर ली , बताया जा रहा है की समीप के नंगला उग्रसेन निवासी राकेश शर्मा के साथ युवती के प्रेम सम्बन्ध थे , जिसको लेकर आरोपित द्वारा मनीषा को ब्लैकमेल किया जा रहा था ,

जिसके चलते युवती द्वारा आरोपित को लगभग २ लाख रूपये भी दिए गए, बाद में युवती की शादी फिक्स होने पर आरोपित द्वारा उसकी शादी में भी अड़चने डाली गयी, सूत्रों के अनुसार आरोपित द्वारा युवती के मंगेतर को आपत्तिजनक फोटो वीडियो भेजे गये जिसके बाद परेशान होकर युवती द्वारा आत्म हत्या को कारित किया गया , युवती की मौत मेरठ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के घर पर दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया। जिसके बाद युवक की मां को पुलिस ने हिरासत में लिया है. युवती के सुसाइड नोट से मामले का खुलासा हुआ है। युवती का विवाह तीन मार्च को होना था।


एमए की छात्रा थी युवती

22 वर्षीय मनीषा एमए की छात्रा थी और टयूशन पढ़ाती थी। युवती का तीन मार्च को विवाह होना था। इसे लेकर को घर में तैयारी चल रही थी। युवती के मकान में पेंट का काम चल रहा था। मंगलवार की सुबह युवती मकान के दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में गई और पेंट में इस्तेमाल होने वाले थिनर को स्वंय के ऊपर उड़ेलकर आत्मदाह कर लिया.
परिजनों ने ईलाज हेतू मेरठ के अस्पताल में कराया भर्ती

युवती के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे, शौचालय को दरवाजा तोड़कर युवती के शरीर में लगी आग को बुझाया। इसके बाद स्वजन युवती को मेरठ के नारायणा हॉस्पिटल ले गए, जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। युवती का आत्मदाह करने से पहले लिखा सुसाइड नोट कमरे में मिला।

सुसाइड नोट में युवती ने पड़ोसी गांव के दूसरी बिरादरी के युवक से प्रेम प्रसंग होने व युवक के उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की बात उजागर की। साथ ही इसमें युवक के उसकी अश्लील फोटो खींचने पर बार-बार रुपये मांगने का आरोप लगाया है।

सुसाइड नोट में लिखा, ब्लैकमेल कर रहा युवक

युवती ने सुसाइड नोट में लिखा कि युवक उससे दो लाख रुपये ले चुका था। इसके बाद युवक उसके फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर उससे रुपये की मांग करते हुए ब्लैकमेल कर रहा था। इससे आहत होकर वह आत्महत्या कर रही है।थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि युवक बेरोजगार है और नशेड़ी है। युवती के शव का पोस्टमार्टम मेरठ में ही होगा। स्वजन उसके शव का बृजघाट पर अंतिम संस्कार करेंगे। युवक को पकड़ने के लिए दबिश दी थी, लेकिन युवक फरार था। स्वजन ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours