मेरठ : मसाज पार्लर में बैंक कर्मी से ठगी, संचालिका ने अश्लील वीडियो बनाकर वसूले 3 लाख

1 min read

मेरठ – नगाड़ा मीडिया

मेरठ में एक मसाज पार्लर की कारगुजारी सामने आयी है यहां एक स्पा सेंटर की संचालिका पर आरोप है कि उसने मालिश कराने पहुंचे बैंककर्मी का सीक्रेट कैमरे से पहले वीडियो बनाया, इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बैंककर्मी से तीन लाख रुपये की वसूली की,

मेरठ से ये सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां आरोपित महिला द्वारा बैंककर्मी को ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये की मांग की गयी है, मामला मेरठ के मंगल पांडे नगर का है जहां SCISSOR फैमली यूनिसेक्स सैलून के नाम से मसाज पार्लर के विरुद्ध एक बैंककर्मी ने मामले की शिकायत पुलिस में की है,

मैं तुम्हें जबाब देने के लिए नही बैठी – पार्लर संचालिका

इस संदर्भ में जब नगाड़ा मीडिया द्वारा पार्लर का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उसने दुर्व्यवहार करते हुए इस खबर को झूठा बताया. साथ ही कहां कि वह किसी को स्पष्टीकरण करने के लिए नही बैठी है. इसके साथ ही कॉल डिस्कनेक्ट कर दी गयी

पीड़ित द्वारा SSP से दरख्वास्त

मामले में पीड़ित द्वारा ठगे गये रुपये वापसी दिलाने व कार्रवाई की मांग की है। बैंककर्मी का आरोप है कि वह स्पा सेंटर में मसाज कराने पहुंचा था जहां कपड़े बदलने के दौरान एवं मसाज करते हुए व्यक्ति की छुपाए कैमरे से वीडियो बना लिया गया, वीडियो बनाने के बाद उसे लगातार ब्लैकमेल किया गया, आरोप है कि स्पा में उस समय मौजूद कर्मचारियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया था। बैंककर्मी ने बताया कि वह स्पा सेंटर संचालिका को अब तक करीब तीन लाख रुपये दे चुका है, अब वह और पैसे नही दे सकता, स्पा सेंटर संचालिका उसे फोन कर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने और जान से मारने की धमकी दे रही है, पीड़ित बैंककर्मी ने बताया कि उसे पुलिस से शिकायत करने पर भी अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। एसएसपी को की गई शिकायत में कहा है कि शहर में बिना लाइसेंस के बहुत से स्पा सेंटर संचालित हैं। स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चलने के भी आरोप लगे हैं।एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। मामले में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours