नगाड़ा मीडिया | मुनेन्द्र शर्मा
उत्तर प्रदेश में 74 IPS अधिकारियों को पदोन्नति दी जायेगी, सुखद बात ये भी है कि इस सूची में गौतमबुद्ध नगर की वर्तमान कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और डीसीपी राम बदन सिंह को भी क्रमशः एडीजी और डीआईजी के तौर पर पदोन्नति दी गयी है।
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह समेत 3 आईजी बनेंगे एडीजी
प्रमोशन सूची में नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को एडीजी (अतिरिक्त महानिदेशक) के पद पर पदोन्नत किया जाएगा, साथ ही लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार सेकंड और एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी भी एडीजी बनाए जाएंगे। इस पदोन्नति से इन राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की उम्मीद है।10 डीआईजी का प्रमोशन, बनेंगे आईजीप्रमोशन लिस्ट में 10 डीआईजी (उप महानिरीक्षक) को आईजी (महानिरीक्षक) पद पर पदोन्नत किया गया है। इसमें शामिल प्रमुख अधिकारी हैं: अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, रविशंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, बाबूराम, राकेश प्रकाश, योगेश सिंह और गीता सिंह। ये पदोन्नतियां अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपने के लिए एक बड़ा कदम हैं।
25 एसएसपी को डीआईजी के तौर पर पदोन्नति
प्रमोशन सूची में 25 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) को डीआईजी पद पर पदोन्नत किया गया है। इसमें मुजफ्फरनगर से एसएसपी अभिषेक सिंह, मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडेय, फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी, जौनपुर के एसपी अजयपाल शर्मा, झांसी की एसएसपी सुधा सिंह और शाहजहांपुर के एसपी राजेश एस जैसे अधिकारी शामिल हैं। इनके अलावा, नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह, हृदयेश कुमार, तेजस्वरूप, देवरंजन वर्मा, अजय कुमार, हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्लिन ममगैन, प्रदीप कुमार, सूर्यकान्त त्रिपाठी, अरुण कुमार श्रीवास्तव, विकास कुमार वैध, राजेश कुमार सक्सेना, डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी, सुनीता सिंह, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद यादव, अरविन्द मौर्य और सुभाष चंद शाक्य भी डीआईजी बनेंगे.
15 एसपी बनेंगे एसएसपी, 20 एएसपी को मिलेगा एसपी का पदइसके अलावा 15 पुलिस अधीक्षक (एसपी) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और 20 सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को एसपी का रैंक दिया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours