Nagada Noida : सार्वजनिक मूत्रालयों की दुखद स्थिति – सेक्टर 3 :Ground Report

1 min read

मुनेन्द्र शर्मा | नगाड़ा मीडिया नोएडा

नोएडा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्थानों पर बनाये गये सार्वजनिक शौचालयों और मूत्रालयों से सामान्य जनमानस को हो रहे लाभों से कोई भी अनभिज्ञ नही है किंतु तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बनाये गये इन शौचालयो की स्थिति अत्याधिक मलिन स्थिति में पहुंच चुकी है. नगाड़ा मीडिया की इस प्रस्तुति में जानें पूरी जानकारी

नोएडा सेक्टर 03 सार्वजनिक मूत्रालय की स्थिति

सेक्टर 16 मैट्रो के बिल्कुल साथ में बने इस मूत्रालय का उपयोग हजारों की संख्या आगुंतक करते हैं किंतु इस मूत्रालय का रखरखाव केवल कागजों में चल रहा है. इस शौचालय में ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही कोई पानी का नल, सभी पॉटस के उपर लगे पानी के स्रोतों नलों को चोरी कर लिया गया है. साथ ही वॉशबेशिन में भी कोई नल नही है, पानी की व्यवस्था नही होने के चलते भयंकर दुर्गंध उत्पन्न हो गयी है जिसके चलते इस मूत्रालय के आसपास निकलना भी मुश्किल हो गया है

मूत्रालय में ना कोई नल और अधिकांश पॉटश जाम

सेक्टर 3 के इस मूत्रालय में ना तो कोई नल है और ना ही कोई भी पॉटस सही ढंग से काम कर रहा है. अधिकांश पॉटस जाम हैं और लोगों को इस मूत्रालय का उपयोग करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, आसपास के लोगों ने बताया कि मूत्रालय में लंबे समय से पानी की व्यवस्था नही है जिसके चलते अत्याधिक दुर्गंध उत्पन्न हो गयी है,

शिकायत के लिए दिये नंबरों को मिटाया

नगाड़ा मीडिया की पड़ताल में पता चला कि इस मूत्रालय पर पहले सैनेट्री इंस्पेक्टर, सुपरवाइजर आदि के नंबर अंकित किये गये थे किंतु पिछले काफी समय से ये सभी नंबर दीवारों से हटा दिये गये हैं. कदाचित सामान्य जनमानस शिकायत ना करे इसलिए ये नंबर हटा दिये गये हैं

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours