Noida – 8 ग्रामों के 56 किसानों को मिले 5% आबादी प्लॉट

1 min read

मुनेन्द्र शर्मा | नोएडा

Noida News : नोएडा के विभिन्न किसान संगठनों की मांग पर नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र में एक कार्यक्रम का आयोजन कर 8 ग्रामों के किसानों को 5 प्रतिशत आबादी के 56 भूखण्डों के आवंटन पत्र सांसद डा. महेश शर्मा के हाथों वितरित कराया। कार्यक्रम के दौरान 5 प्रतिशत आबादी भूखण्ड पाने वाले किसानों ने उप्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद डा. महेश शर्मा, सीईओ डा. लोकेश एम का आभार जताया। इस दौरान विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि उम्मीद है कि उनकी अन्य मांगे भी जल्द पूरा होगी।


नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आज सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र में अर्जित भूमि के नियमों के तहत सांसद डा. महेश शर्मा, नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम द्वारा 5 प्रतिशत आबादी के भूखण्डों के आवंटन पत्र पात्र किसानों को वितरित किये गये। आज के कार्यक्रम में 8 ग्रामों इलाबांस, परथला खंजरपुर, रसूलपुर नवादा, शहदरा, सुथियाना, छजारसी, मोहियापुर, नंगला-नंगली के काश्तकारों की अर्जित भूमि के सापेक्ष 5 प्रतिशत आबादी के 56 भूखण्डों के आवंटन पत्र निर्गत व हस्तगत किये गए। इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, मुख्य विधि सलाहकार रविन्द्र प्रसाद गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी कान्ति शेखर सिंह, विशेष कार्याधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी अशोक शर्मा, विशेष कार्याधिकारी देवेन्द्र प्रताप, महाप्रबन्धक नियोजन मीना भार्गव, सहायक महाप्रबन्धक संजीव बेदी,  वरिष्ठ प्रबन्धक नियोजन देवेन्द्र निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।


वहीं दूसरी तरफ नोएडा प्राधिकरण पर बीते 19 दिनों से 81 गांवों के किसानों की समस्याओं को लेकर धरनारत भारतीय किसान यूनियन मंच ने एक बयान में कहा है कि धरना-प्रदर्शन के दबाव में आकर मात्र कुछ किसानों को 5 प्रतिशत आबादी भूखण्डों का आवंटन किया गया है। मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि किसानों की मांगों की तरफ नोएडा प्राधिकरण संतोष जनक जवाब नहीं दे रहा है। आगामी 11 नवंबर को बड़ी महापंचायत की जायेगी। इस दौरान सुरेंद्र त्यागी सुल्तानपुर, विमल त्यागी, आशीष चौहान, रिंकू यादव, अशोक चौहान, दानिश सैफी, प्रिंस भाटी, गौतम लोहिया,  प्रमोद त्यागी, सूरज प्रधान, सुरेंद्र प्रधान, गजेंद्र बैसोया, कवित गुर्जर, रोहतास चौहान, उदय चौहान, उमंग शर्मा, अमित बैसोया, सतेन्द्र गुर्जर, सुमित चौहान, तेज सिंह चौहान, अंकित चौहान, सूरज सहित अन्य उपस्थित रहें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours