Greater Noida : संदिग्ध परिस्थितियों में जली कार में प्रोपर्टी डीलर का मिला शव – परिजनों का हत्या का आरोप

0 min read

नगाड़ा नोएडा | मुनेन्द्र शर्मा

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. कोट पुल के पास एक स्थित जंगल में एक जलती हुई फोरचूनर कार में एक प्रोपर्टी डीलर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. घटना स्थल कोट पुल से 100 मीटर अंदर बताया जा रहा है.

मौके पर पहुंची पुलिस और आग दमकल विभाग की सहायता से आग पर काबू पाया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फॉर्च्यूनर कार के अंदर एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान संजय यादव निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह हादसा है या उक्त व्यक्ति की कार में जलाकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की कर रही है। मृतक के परिजनों से पुलिस ने संपर्क किया है। उनसे भी पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ थाना दादरी में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours