ROHINI BLAST : सफेद पाउडर से धमाका कहीं बड़ी साजिश का ट्रायल तो नही?

1 min read

रोहणी | प्रशांत विहार

रोहणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के पास हुए धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिये हैं

सुबह साढ़े सात बजे के करीब भयंकर धमाके की आवाज आई और इसके ठीक बाद लोगों ने आकाश तक उठता धुएं का सफेद गुबार देखा. धमाके की आवाज सुनकर लोग घबरा गए और इलाके में बदबू फैल गई, जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत महसूस होने लगी. राहत की बात है कि इस ब्लास्ट में न कोई घायल हुआ और न ही जान-माल की हानि हुई है.

NIA, NSG, FSL और दिल्ली पुलिस सफेद पावडर से हैरान

रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि धमाके की असल वजह का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका सोर्स क्या है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours