नगाड़ा मीडिया | विशेष रिपोर्ट
डासना मां काली मंदिर महंत यति नरसिम्हा नंद सरस्वती पर ईशनिंदा के आरोपों के चलते विवादों को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, महापंचायत का आह्वान कई हिन्दूवादी संगठनों द्वारा किया गया है, बड़ी बात ये है कि अब लोनी के भाजपा फायरब्रांड विधायक नंद किशोर गुर्जर भी इस महापंचायत के समर्थन में खुल कर आ गये हैं,
लोनी विधायक ने वीडियो जारी कर दिया संदेश
लोनी से भाजपा के फायरब्रांड विधायक नंद किशोर गुर्जर द्वारा एक वीडियो जारी कर इस महापंचायत में आने का निमंत्रण संदेश प्रसारित किया गया है, संदेश में भाजपा विधायक द्वारा 13 अक्टूबर को डासना मंदिर पर पहुंचने की बात कही गयी है वहीं प्रशासन की ओर से अभी कोई भी वक्तव्य जारी नहीं किया गया है
धर्मयुद्ध का निमंत्रण नहीं भेजा जाता जो वीर होते हैं वह स्वयं ही मैदान में उतर आते हैं – नंदकिशोर गुर्जर
अपने वीडियो संदेश में श्री गुर्जर द्वारा कहा गया है कि मां काली शक्ति पीठ डासना पौराणिक मंदिर है और इस मंदिर पर किसी भी विधर्मी की कुदृष्टि बर्दाश्त नही की जा सकती है. ये धर्म का मामला है और जो वीर होते हैं वो स्वयं ही मैदान में आ जाते हैं
+ There are no comments
Add yours