गाजियाबाद में फिर लव जिहाद की आंच देखने को मिली है, गाजियाबाद के मसूरी नहर में लव इन पार्टनर का गला दबाकर मर्डर कर बहा देने का मामला सामने आया है. मृतक महिला का नाम पूजा उर्फ सना बताया जा रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. खबर लिखे जाने तक मृतका की लाश बरामद नही की जा सकी है.
शादीशुदा महिला अपने लिव पार्टनर आलम के साथ रह रही थी
हापुड़ निवासी आलम की शादी सना से हुई थी। उसकी दोस्ती शादीशुदा पूजा से थी। पिछले 4 साल से दोनों रिलेशन में थे। पति से विवाद के बीच पूजा अपने शादीशुदा BF संग लिव इन रिलेशन में रहती थी।
शादी के लिए बोला तो कल दी हत्या
सुनने में आया है कि कई दिन से आलम का बेटा बीमार था। आलम और सना अस्पताल में एडमिट बच्चे की देखभाल कर रहे थे। आलम का दावा है की पूजा उसे शादी के लिए कह रही थी। वह हॉस्पिटल से घर पहुंचा और पूजा को कार में साथ लेकर घुमाने ले गया। रास्ते में विवाद होने पर कार में ही गला घोंटा और लाश को नहर में फेंक दिया। पूजा की बहन ने FIR कराई। आलम पकड़ा गया है मगर पूजा की लाश नहीं मिल पाई।
+ There are no comments
Add yours