खास खबर : रोहिणी में जल भराव पर क्यु खामोश हैं बिजेंद्र गुप्ता

1 min read

रोहणी एक आदर्श उपनगर, जिसे दिल्ली की भीड़ को कम करने के लिए बसाया गया, पर आज दिल्ली के इस शानदार उपनगर रोहणी में जलभराव की समस्या के चलते लोग परेशान है, थोड़ी सी बारिश और सड़कों पर जल का भरना शुरु. ऐसे में भाजपा के 2020 में जीतने वाले तीन विधायकों में से एक बिजेंद्र गुप्ता क्यु इस समस्या पर खामोश हैं?

हलकी सी बारिश और जलभराव से लोग हलकान

आउटर रिंग रोड़ से अवंतिका और कराला तक सड़क पर हल्की बारिश होते ही जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है. सवाल उठता है कि आखिर इतने बहतरीन ड्रेनेज सिस्टम होने के बावजूद भी रोहणी जैसी लॉकेशनों में जलभराव क्यु हो रहा है? क्या इसके पीछे MCD की नाकामी की या सफाई कर्मियों के लापरवाही जिसके चलते सड़क पर बनी नालियां जाम होती जा रही है?

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours