एम्स में मरीजों और उनके परिजनों के लिए बड़ी सुविधा की जा रही है. अभी तक अस्पताल के बाहर या अंदर सड़क, फुटपाथ और अंडरपास में रुकने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए एम्स के अंदर ही शानदार लाउंज बनने जा रहे हैं.
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और परिजनों को अब अस्पताल के बाहर सड़क या अंडरपास में जमीन पर लेटकर रातें नहीं गुजारनी होंगी. मरीजों और उनके साथ आए परिजनों की सुविधा के लिए एम्स नई दिल्ली और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया मिलकर शानदार पार्किंग कम वेटिंग लाउंज बनाने जा रही है. इन लाउंज को बनाने के लिए एम्स प्रबंधन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच में आज एमओयू साइन हुआ है.
एम्स में मरीजों के लिए शुरू की जा रही इस सुविधा को लेकर मीडिया डिविजन इंचार्ज प्रो. रीमा दादा ने बताया कि एम्स में कई सारे वेटिंग लाउंज बनाए जाने की तैयारी चल रही है. से सभी लाउंज एम्स के अलग-अलग हिस्सों, विभागों और आइसीयू के सामने बनेंगे. जिसमें एक कमेटी हॉल के पास बनकर तैयार भी हो चुका है और दूसरा राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी के पास बन रहा है. वहीं अब एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ मिलकर ये लाउंज बनाए जाएंगे. ये काफी बड़े वेटिंग हॉल होंगे, यहां एक बार में कम से कम 500 से 600 लोगों के ठहरने की सुविधा होगी. हालांकि मरीजों का आना-जाना लगा रहता है, ऐसे में यहां 24 घंटे में करीब 2 से 3 हजार लोगों को आराम मिल सकेगा.
+ There are no comments
Add yours