NOIDA : हुक्का पार्टी में पुलिस रेड : 2 महिला समेत 13 गिरफ्तार

1 min read

नगाड़ा मीडिया | नोएडा

नोएडा के सेक्टर 135 में अवैध रूप से आयोजित एक हुक्का बार पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गयी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दिनांक 18.05.2024 को सोशल मीडिया पर प्रसारित शराब/हुक्का/बार पार्टी की सूचना पर थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा फार्म हाउस डूब क्षेत्र सै0-135 स्थित राजमहल फार्म हाउस पहुंचकर पाया गया कि फार्म हाउस में अवैध रूप से शराब/हुक्का पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ पर 11 लोग शराब व हुक्का पी रहे हैं तथा 02 लड़कियाँ डांस कर रही हैं और डीजे साउंड बज रहा है। पुलिस द्वारा मौके पर 11 अभियुक्त व 02 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य व्यक्ति राहुल उर्फ विक्की पता अज्ञात राजमहल फार्म हाउस डूब क्षेत्र सै0-135 नोएडा फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.अमृत गुप्ता पुत्र लालचन्द गुप्ता निवासी असोला एक्सटेंसन, थाना फतेहपुर बेरी, नई दिल्ली।
2.कुशाल केशवानी पुत्र राजू केशवानी निवासी लुंकण गार्डन, विमान नगर, थाना लोहेगांव, जिला पुणे महाराष्ट्र, वर्तमान पता राजमहल फार्म हाउस सै0-135, नोएडा।
3.दलजीत सिंह पुत्र दरबारा सिंह निवासी गुरू रामदास नगर लक्ष्मीनगर, थाना शकरपुर, नई दिल्ली।
4.रवि कुमार पुत्र मनोज कुमार सिंह निवासी सोम बाजार, आदर्शनगर खोडा कॉलोनी, जिला गाजियाबाद।
5.आदित्य आनंद पुत्र अशोक कुमार आनंद निवासी ग्राउन्ड फ्लोर डीएलएफ, फेस-2, गुरुग्राम, हरियाणा।
6.शुभम सिंह पुत्र कुशलपाल सिंह निवासी नारायणा विपेज, नई दिल्ली।
7.साहिल मसीह पुत्र सुलेमान निवासी सेक्टर-25, चण्डीगढ़।
8.रवि कुमार पुत्र रामपाल निवासी शिव अपार्टमेंट खानपुर, गाँव साउथ, दिल्ली।
9.हरिदर्शन सिंह रावत पुत्र दीवान सिंह रावत निवासी जवाहर कॉलोनी, थाना सारन, जिला फरीदाबाद, हरियाणा।
10.रवि शर्मा पुत्र मूलचन्द शर्मा निवासी जसोला गाँव, थाना सरिता विहार, नई दिल्ली।
11.मनोज कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 राजपाल गुप्ता निवासी बडा चौक फतेहपुर बेरी नई दिल्ली।
12.पूजा पंवार पुत्री रंगूराम निवासी दिल्ली।
13.उपासना शर्मा पुत्री राम शर्मा निवासी दिल्ली।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 0087/2024 धारा 188/294 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम व 7/8/21 कोपटा अधिनियम थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त कुशाल केशवानी के विरूद्ध थाना एक्सप्रेस-वे पर अतिरिक्त मु0अ0सं0 178/2022 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत है।

बरामदगी का विवरणः

02 बडे व 02 छोटे स्पीकर जेबीएल कम्पनी के, 01 बडा स्पीकर सैमसंग कम्पनी का, 02 स्पीकर स्टेंड, 01 डीजे एम्पलीफायर, 01 डीजे साउंड मिक्सर फोनिक कम्पनी का, 01 डीजे लेजर लाइट, 05 बडे व 02 छोटे हुक्के भिन्न-भिन्न, 11 डिब्बे नशीले तम्बाकू के, 01 अंगीठी कोयला मय चिमटा, 02 भरी हुई शराब की बोतल व 06 खाली शराब की बोतल।

गिरफ्तार करने वाली टीमः

1.थानाध्यक्ष श्रीमती सरिता मलिक थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।
2.उ0नि0 संजीव कुमार राठी थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।
3.उ0नि0 श्रीकांत थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।
4.उ0नि0 रतन लाल थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।
5.प्र0उ0नि0 हर्ष शर्मा थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।
6.प्र0उ0नि0 विशाल थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।
7.प्र0उ0नि0 शुभम थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।
8.प्र0उ0नि0 राहुल शर्मा थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।
9.प्र0उ0नि0 सोमेश कुमार थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।
10.प्र0उ0नि0 गौरव कुमार थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।
11.प्रशि0म0उ0नि0 साँची चौधरी थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।
12.म0का0 साक्षी नैन थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours