लोक सभा चुनाव को लेकर जारी किये गये मुचलकों पर विवाद अभी भी जस का तस बना हुआ है, हालांकि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा इस संदर्भ में सेक्टर 119 में NHRF द्वारा आयोजित मीटिंग में ऐसे नोटिसों को रोकने की बात भी कही गयी थी, लेकिन अभी भी जिन पदाधिकारियों को नोटिस भेजे गये हैं उनको कोई राहत वही मिली है, इसको लेकर अब AOA /RWA के पदाधिकारियों द्वारा ट्वीटर पर लिखित कार्यवाही की अपील की जा रही है.
साफ सुथरी छवि के बाबजूद AOA / RWA पदाधिकारियों को मुचलकों भेजने के आरोप
नगाड़ा मीडिया से बात करते हुए RWA /AOA पदाधिकारियों ने साफ सुथरी छवि होने के बाबजूद मुचलके भेजने पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए नोएडा पुलिस प्रशासन से पूछा है कि किस आधार पर उन्हे मुचलके भरने के लिए बोला गया है जबकि मुचलके दागी छवि या विवादित व्यक्तियों द्वारा भरे जाते हैं, मीटिंग में इस प्रश्न पर जिलाधिकारी भी संशय मे दिखाई दिये।।
+ There are no comments
Add yours