Greater Noida : मामूली कहासुनी में हुआ बबाल, परिवार पर सुनियोजित ढंग से दबंगों ने किया हमला – कई घायल

1 min read

ग्रेटर नोएडा में 4 अप्रैल की रात्रि एक ही समुदाय के दो पक्षों में जल निकासी पर हुई मामूली कहासुनी में बड़ा बबाल हो गया, दबंगों की लगभग दो दर्जन की भीड़ ने एक परिवार पर हमला बोलकर लगभग आधा दर्जन सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है, पूरी घटना वहां लगे CCTV में भी कैद हो गयी.

वीडियो में देखें : दहशत का मंजर

बातचीत के बहाने परिवार पर किया हमला

मामला थाना ईकोटेक 3 के जलपुरा गांव का है जहां 4 अप्रैल की देर रात्रि जल निकासी को लेकर हुआ मामूली विवाद एक बड़ी घटना में परिवर्तित हो गया,आरोप है कि एक पक्ष के लगभग दो दर्जन लोगों ने एक परिवार पर हमला किया और उनके साथ जमकर मारपीट की, परिवार पत्रकारिता से जुड़े एक शख्स का है.

थाना ईकोटेक 3 के जलपुरा गांव का मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल की देर रात्रि डाक्टर आरिफ के पड़ोस में रहने वाले दो लोगों बाजिद और तालिब का जल निकासी को लेकर विवाद है जिसको लेकर 4 अप्रैल को मस्जिद पर दोनों पक्षों में हाथापाई हो गयी जिसे वहां उपस्थित कुछ लोगों द्वारा शांत कराया गया और दोनों पक्षों को मामला बैठकर वार्ता कर सुलझाने की बात समझाई गयी, जिसको मानते हुए दोनों पक्ष डाक्टर आरिफ के घर पर बातचीत करने पहुंचे, वहां भी विवाद भड़क गया और दोनो पक्षों में मारपीट शुरु हो गयी, इस मारपीट की जद में डाक्टर आरिफ का परिवार आ गया, बताया जा रहा है कि एक पक्ष बडी संख्या में लोगों को लेकर आया था, उन लोगों ने जमकर मारपीट की, इस मारपीट में डाक्टर आरिफ, उनकी पत्नि, माता एवं दो छोटे भाइयों को गंभीर चोटें आयी है. जिनमें एक व्यक्ति को ICU में और बाकि को जनरल वार्ड में भर्ती कराया गया है,

पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को किया गिरफ्तार, बाकि की तलाश जारी

पीड़ित पक्ष द्वारा दी गयी तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है, CCTV फुटेज में लगभग 25 – 30 लोगों के इस वारदात में सम्मिलित होने की पुष्टि भी होती नजर आ रही है

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours