Baba Parmanand Death: बाराबंकी के प्रसिद्ध बाबा स्वामी परमानंद की हार्ट अटैक से लखनऊ में मौत हो गई है।
लोगों का मानना था कि परमानंद बाबा के आशीर्वाद से निःसंतान महिलाओं को संतान की प्राप्ति होती है।
Baba Parmanand Death: यूपी के बाराबंकी जिले के निःसंतान दंपत्तियों को पुत्र रत्न का आशीर्वाद देने वाले फेमस बाबा राम शंकर तिवारी उर्फ़ बाबा परमानंद की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। लोगों का मानना था कि परमानंद बाबा के आशीर्वाद से निःसंतान महिलाओं को संतान की प्राप्ति होती है। जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के हर्रई गांव स्थित बाबा परमानंद के आश्रम पर निसंतान महिलाओं की भारी भीड़ जुटती थी। साल 2016 में बाबा परमानंद का कुछ महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए परमानंद बाबा को जेल भेज दिया था। बता दें, बाबा जमानत पर बाहर चल रहे थे और आज लखनऊ के अस्पताल में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
जमानत पर थे बाबा परमानंदबाबा परमानंद लंबे समय से बीमार चल रहे थे
कुछ दिन पहले ही बाबा जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया था। गांव में बाबा परमानंद का मां काली शक्ति धाम नाम से आश्रम था, जहां आने वाली निःसंतान महिलाओं को संतान की प्राप्ति का आशीर्वाद देते थे। लोगों का ऐसा मानना था कि बाबा के आशीर्वाद से उन्हें संतान की प्राप्ति हुई है। दावों के अनुसार, उनके भक्तों में आईपीएस, आईएएस जैसे बड़े अधिकारी भी शामिल थे।
+ There are no comments
Add yours