Noida : पालतू कुत्ते द्वारा खुले में शौच कराने पर कार्रवाई – जुर्माना

1 min read

नगाड़ा मीडिया | नोएडा

नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 19 में एक महिला द्वारा खुले में पालतू कुत्ते द्वारा शौच कराने पर ₹100 का जुर्माना लगाया गया है, यह जुर्माना नोएडा पैट पॉलिसी के अंतर्गत लगाया गया है,

लंबे समय से पालतू कुत्ते को खुले में शौच करा रही थी महिला

सेक्टर 19 के C ब्लॉक में कुत्तों द्वारा गंदगी की शिकायत लंबे समय से चल रही थी, निवासी कई बार महिला से उसके कुत्ते की शिकायत कर रहे थे पर महिला आरोपों को दरकिनार कर उल्टा झगड़ने लगती थी जिसके बाद निवासियों द्वारा CCTV लगवाये दिये गये जिसमें सारा घटनाक्रम रिकार्ड हो गया।।

CCTV में पता चला सुबह 4:35 बजे कुत्ते को शौच कराती थी महिला

Cctv की फुटेज से पता चला कि उक्त महिला सुबह साढ़े चार बजे कुत्ते को खुला छोड़ देती थी, उस समय ही कुत्ता पडोसियों के घरों के दरवाजों पर मल मूत्र कर आता था, दिन में भी ये कुत्ता सड़क पर CCTV में खुला घूमता देखा गया, जिसके बाद निवासियों द्वारा CCTV फुटेज को आधार बनाकर शिकायत की गयी

यह भी पढ़ें : लावारिस बदनाम – पालतू कुत्ते कर रहे हैं गंदा काम

नोएडा प्राधिकरण ने लगाया 100 रुपये का जुर्माना

शिकायतों का संज्ञान काफी विलंब से लेते हुए नोएडा प्राधिकरण ने 3 अप्रैल को एक नोएडा मकान मालिक को जारी किया है जिसमें ₹100 जुर्माना अधिरोपित करने की बात भी कही गयी है, आपको बतादें कि नगाड़ा मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था जिसके बाद ही यह कार्यवाही की गयी

क्या कहती है नोएडा पैट पॉलिसी

नोएडा पैट पॉलिसी के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते द्वारा खुले में शौच कराता है तो प्रथम बार में उसपर 100 रुपये दूसरी बार में 200 और तीसरी बार में ₹500 का जुर्माना अधिरोपित किया जा सकता है

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours