नोएडा | नगाड़ा मीडिया डेस्क
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव में जैसे जैसे चुनावों की तिथि आती जा रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरने में तीव्रता देखी जा रही है. आइये जानते हैं कि 3 अप्रैल तक कितने लोगों ने नामांकन किया है
- डॉ महेश शर्मा भाजपा
- डॉ महेंद्र नागर सपा
- किशोर सिंह नेशनल पार्ट
- राजेंद्र सिंह सोलंकी बसपा
- नारावेदेश्वर दीक्षित एसबीएसपी
- संजीव कुमार निर्दलीय
- प्रवीण शर्मा निर्दलीय
- महकार सिंह निर्दलीय
- शिवम आशुतोष निर्दलीय
- रोदास गुप्ता निर्दलीय
- मुमताज आलम निर्दलीय
- नरेश नॉटियाल भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी
- राजीव मिश्रा जय हिंद नेशनल पार्ट
- रितू सिन्हा निर्दलीय
- कुमारी शालू लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी
- इखलाख निर्दलीय
- मनीष कुमार द्विवेदी अखिल भारतीय परिवार पार्टी
- रण सिंह सुपर पावर इंडियन पार्टी
52 लोगों ने नामांकन पत्र आवेदन किये प्राप्त
नगाड़ा मीडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक कुल 52 लोगों द्वारा आवेदन पत्र लिये गये हैं, हालांकि 3 अप्रैल तक मात्र 18 लोगों द्वारा ही नामांकन दाखिल किये गये
4 अप्रेल है नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के अनुसार नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 है, इसके बाद नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है, लोकसभा 13 गौतमबुद्ध नगर पर 26 अप्रैल को मतदान किया जाना है और 4जून को मतगणना सम्पन्न होगी
+ There are no comments
Add yours