नोएडा में बड़ी संख्या में बैंकट हॉलों की संख्या है, कई लाख रूपये किराए पर लोग अपने विवाह इत्यादि के उत्सवों को यहां मनाते हैं, जिसमें खाद्य पदार्थों को भी परोसा जाता है लेकिन खाना बनाने या रसोई के कामों में प्रयुक्त हुए दूषित जल को बिना संसोधन के सीधा सीवर और नालों में बहाये जाने की शिकायतों पर नोएडा प्राधिकरण ने कड़डा रूख अख्तियार किया है, नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षणोपरान्त पाया गया था कि सैक्टर-51 के अन्तर्गत संचालित विभिन्न Marriage Hall व Bunquet Hall अपने किचन का चिकनाईयुक्त Waste Water शोधित किये बिना सीधे सीवर लाईन या ड्रेन में डाला जा रहा है, जिसके कारण सीवर लाईन तथा ड्रेन जाम होने की शिकायत निरन्तर प्राप्त हो रही है। तत्क्रम में चिकनाई युक्त Waste सीधे सीवर अथवा नाली में कदापि नहीं बहाया जाये बल्कि उक्त Waste Water को ETP एवं Grease Trap के माध्यम से शोधित करने के उपरान्त Main Trunk सीवर लाईन में डाले जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं किचन में Grease Trap भी लगवाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे प्रायः उक्त सीवर अथवा नालियों की आवेरफ्लो की समस्या का समाधान हो सके।उपरोक्त के दृष्टिगत निर्देशित किया गया था कि सभी संचालित Marriage Hall व Bunquet Hall उक्त समस्या के निराकरण हेतु ETP एवं Grease Trap के माध्यम से 15 दिन के अन्तर्गत अनुपालन सुनिश्चित करायें, परन्तु पुनः निरीक्षणोंपरान्त पाया गया कि निम्न वर्णित के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी है।
ऐसे सभी बैंकट हॉलों पर प्राधिकरण ने जुर्माना भी लगाया है
+ There are no comments
Add yours